शांतिदूतों की हत्या से बान दु:खी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कांगो में तीन भारतीय शांतिदूतों की हत्या की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। बागियों ने इन शांतिदूतों के किरुंबा स्थित आधार शिविर पर हमला बोल दिया था।बान ने एक वक्तव्य में कहा ‘महासचिव तीनों सैनिकों की हत्या पर उनके परिवारों और भारत सरकार से अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।’ उन्होंने कहा ‘महासचिव हमले की निंदा करते हैं और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो की सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इस घटना की जाँच के आदेश दे।’ (भाषा)